दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, CM केजरीवाल करेंगे बैठक

Share

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। यहां संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने का दावा किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना, इन्फ्लूएंजा या फ्लू के लक्षण दिखने पर लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जल्द पहचान की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस दौरान उन्होंने वायरस के किसी भी लक्षण का पता लगाने के लिए दिल्ली में किए जा रहे दैनिक टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम पिछले दो-तीन हफ्ते से दिल्ली में सीवेज की जांच कर रहे हैं और हमें कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं।

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरुआती पहचान महत्वपूर्ण है और हम किसी भी संभावित प्रकोप का पता लगाने के लिए अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में वायरस फैलने का एक पैटर्न है। महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में उछाल के कुछ हफ्तों बाद ही दिल्ली में अक्सर मामले बढ़ जाते हैं। दरअसल दोनों ही शहर इंटरनेशनल ट्रेवल के प्रमुख सेंटर हैं. इसलिए सौरभ भारद्वाज ने नागरिकों से अपील की है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करें।

अन्य खबरें