Delhi NCR

Suicide In OYO: दरवाजा खटखटाने पर नहीं मिला कोई जवाब, तोड़ने पर मिली लाश  

Suicide In OYO: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक ओयो होटल में शुक्रवार, 27 अक्टूबर की रात महिला और एक पुरुष का शव मिलने की सूचना आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल की तीसरी मंजिल में कमरा संख्या- 302 से रात करीब आठ बजे एक जोड़ें का शव बरामद किया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले सोहराब 28  वर्ष और लोनी के बसंत कुंज गली नंबर-10 में रहने वाली आयशा ने दोपहर एक बजे होटल में चेक इन किया था। इस मामले पर पूर्वोत्तर-दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि,  मौके से एक हैंड रिटेन सुसाइड नोट भी मिला जिसमें वे एक-दूसरे से प्यार करने का दावा कर रहे हैं और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। फिलहाल फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

Suicide In OYO: मौके से मिला सुसाइड नोट

होटल प्रबंधन से पूछताछ करने पर पता चला कि जोड़े ने होटल का कमरा 4 घंटे के लिए बुक किया था। लेकिन, जब वो दोनो बाहर नहीं निकले तो शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस और होटल प्रबंधन की मौजूदगी में कमरा खोला गया। तो सोहराब नायलॉन को रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ पाया। तो वहीं आयशा बेड पर मृत मिली। उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी पाए गए है। इसके साथ ही मौके पर से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था।

विवाहित महिला के हैं बच्चे

दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला विवाहित थी और उसका 9 साल का लड़का और 4 साल की बेटी है। महिला के पति मोहम्मद गुलफाम जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बिक्रेता है। पुलिस इस केस के संबंध में उसके पति से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही मृत युवक के परिवार वालों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आगे की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: सरकार की तमाम कोशिश का नहीं है असर, AQI खतरनाक स्तर पर

Related Articles

Back to top button