Delhi NCR

चौथी पास राजा की कहानी सीएम केजरीवाल की जुबानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया की सोमवार (17 अप्रैल) की एक वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, कल यानी 17 अप्रैल को सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में चौथी पास राजा की कहानी सुनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो हैशटैग चौथी पास राजा की कहानी के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इसमें सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना ही निशाना साधा है। बताते चलें कि सीएम केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की पढ़ाई-लिखाई पर सवाल खड़े कर रही है। इसको लेकर हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल पर 25 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया था।

चौथी पास राजा की कहानी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चौथी पास राजा की कहानी सुनाई। उन्होंने कहानी की शुरुआत में कहा कि “एक महान देश में एक चौथी पास राजा था। जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी, बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था। उससे अफ़सर अंग्रेज़ी में बोलकर किस-किस फाइल पर सिग्नेचर करवा ले जाते थे उसे पता ही नहीं चलता था।” इस दौरान सीएम केजरीवाल वजह भी बताते हैं कि और उस किस्सागोई के दौरान वह कहते हैं कि “क्योंकि राजा अनपढ़ था, पूछता तो बेइज़्ज़ती होती। कहानी में आगे बताते हैं कि धीरे-धीरे चौथी पास राजा को अपने नाम से बुरा लगने लगा। तो उसने फ़र्ज़ी डिग्री बना ली! लोगों ने RTI डाली। जो RTI डालता उसपर 25,000 जुर्माना”

सीएम केजरीवाल ने कहा कि “धीरे धीरे राजा को बुरा लगने लगा कि ये मुझे चौथी पास, चौथी पास कहते हैं तो उसने एक फर्जी डिग्री बनवा ली। कहीं से M.A की फर्जी डिग्री बनाकर ले आया, लोगों को लगा कि हमारा राजा फर्जी डिग्री बनाकर ले आया तो लोगों ने RTI डाली। जो RTI डालता उसपर 25,000 जुर्माना” इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी के विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि “आपके लोगों के नेता की बात नहीं कर रहा हूं आप लोग भी हंस सकते हो।”

ये भी पढ़ें: MCD Election: AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय का नामांकन दाखिल

Related Articles

Back to top button