Advertisement

सीट शेयरिंग से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक के मुद्दे पर ये बोले जेडीयू नेता विजय चौधरी…

Vijay Choudhary to Press

Vijay Choudhary to Press

Share
Advertisement

Vijay Choudhary to Press: बिहार के वित्त मंत्री और जेडीयू ने विजय चौधरी ने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन, आरजेडी, राम मंदिर कार्यक्रम सहित कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण को लेकर अनिभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने इंडी गठबंधन में नाराजगी की बातों को सिर्फ अफवाह करार दिया।

Advertisement

बोले…नाराज कौन है? ये आप लोगों से ही पता चलता है

विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि नाराज कौन है? ये आप लोग से ही पता चलता है, हमारी पार्टी में न कोई नाराज है और न किसी को कोई तकलीफ है। चीजें जल्दी तय हों ये अच्छी बात होती है। सीट शेयरिंग जल्दी होती तो अच्छा होता। सब लोग लगे हैं, हमारे गठबंधन में कोई नाराज नहीं है।

हमारी बात आप गंभीरता से नहीं लेते

उन्होंने कहा, हमारे गठबंधन का स्वरूप अलग है, आरजेडी, कांग्रेस और वामपथी के साथ समझौता पहले से है। हमारी पार्टी अभी कर्पूरी जी की कार्यक्रम की तैयारी कर रही है। वहीं आरजेडी एमएलए भाई वीरेंद्र के बयान पर विजय चौधरी बोले, हमारा गठबंधन सब के साथ है। लालू जी की पार्टी के साथ हमारा गठबंधन हुआ है। संयोजक को लेकर बोले, हमारी बात आप गंभीरता से नहीं लेते। हम लोग शुरू से कह रहे हमें कोई पद नहीं चाहिए। जेडीयू किसी पद की आकांक्षी नहीं है।

…आइए राम जी से मिलवा देंगे

राम मंदिर मामले में उन्होंने कहा, हमे सूचना नहीं है कि आमंत्रण आया है कि नहीं। वह बोले, मंदिर बना है वहां किसी को जाने से रोका है क्या। राम मंदिर अभी ही जाना जरूरी है क्या? राम मंदिर मेरे आवास पर भी है, आप आइए राम जी से मिलवा देंगे।

इंडी गठबंधन में नीतीश की भूमिका पर बोले ये…

उन्होंने कहा, नीतीश जी की भूमिका इंडी गठबंधन में क्या है? वो पूरे देश के लोग जानते हैं। उन्ही के द्वारा इसकी शुरुआत हुई है। इतने के बाद उनकी भूमिका क्या जानना। हर आदमी इनकी भूमिका जनता है। सीटों पर कहा कि ये प्रेस के साथ नहीं शेयर किया जा सकता।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: हैसियत भूल गए हैं गोपाल मंडल सरीखे लोग- कुंतल कृष्ण

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *