Advertisement

बिहारः विद्यालयों की समय सारणी में कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास

Time Table

Time Table

Share
Advertisement

Time Table: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए टाइम टेबल जारी किया है। अधिसूचना के अनुसार यह टाइम टेबल एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा। इसमें शिक्षा की दृष्टि से कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास का भी प्रावधान है।

Advertisement

Time Table: शिक्षा विभाग द्वारा जारी टाइम टेबल

इस टाइम टेबल के अनुसार

9AM-               विद्यालय खुलने का समय

9AM – 9:30AM-     प्रार्थना, योगाभ्यास, व्यायाम, ड्रील

9:30AM – 10:10AM- पहली घंटी

10:10AM – 10:50AM-     दूसरी घंटी

10:50AM – 11:30AM- तीसरी घंटी

11:30AM -12:10PM- चौथी घंटी

12:10PM -12:50PM- एमडीएम, मध्यांतर

12:50PM -1:30PM-       पांचवीं घंटी

1:30PM – 2:10PM-       छठी घंटी

2:10PM – 2:50PM-       सातवीं घंटी

2:50PM – 3:30PM-       आठवीं घंटी

3:30PM                 छुट्टी(छात्र-छात्रा के लिए)

3:30PM – 4:15PM-       मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा

4:15PM – 5:00PM-       वर्ग 1-2 के बच्चों को छोड़कर शेष वर्गों के बच्चों का होमवर्क चेक करना, पाठ टीका

तैयार करना, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना, मिशन दक्ष की विशेष

कक्षा लेना, साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार

करना, इत्यादि।

5:00PM-                  छुट्टी(शिक्षकों के लिए)

निर्धारित किया गया है।

Time Table: स्वयं किया परिवर्तन तो होगी कार्रवाई

जारी अधिसूचना में समय सारणी के पालन को कहा गया है। इसके साथ बताया गया यदि किसी भी विदयालय में स्वयं से समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है तो संबंधित शिक्षक या शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संस्कृत और ऊर्दू विद्यालयों को भी करना होगा पालन

वहीं किसी कक्षा में परीक्षा के समय भी अन्य कक्षाएं विधिवत चलाने को कहा गया है। शनिवार को भोजनावकाश तक अध्यापन कार्य और उसके बाद अभिभावकों के साथ बैठक और बाल संसद आयोजित करने का आदेश दिया गया है। संस्कृत बोर्ड के विद्यालय और राजकीय ऊर्दू विद्यालय भी इसी समय सारणी का पालन करेंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: छुट्टी कलैंडर पर बवालः बिहार के शिक्षा मंत्री बोले, सरकार का फैसला नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें