Advertisement

Telangana Election 2023: तेलंगाना सरकार पर बरसे CM बघेल, कहा- ‘जनता का कहना है कि लुटेरों ने जितना लूटा है सबका बदला लिया जाएगा’

Telangana Election 2023

Telangana Election 2023

Share
Advertisement

Telangana Election 2023: छत्तीसगढ़ का चुनाव खत्म कर तेलंगाना विधासभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार में लगे छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने रविवार को प्रदेश के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां सीएम बघेल ने कई मौको पर सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार के सीएम केसीआर के साथ साथ केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को घेरा…, बघेल ने तेलंगाना में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि ”बाय-बाय केसीआर के नारों से तेलंगाना की हवाएं गूंज रही हैं.”

Advertisement

जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया अब उसे कांग्रेस ही संवारे – सीएम भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने चुनाव प्रचार की तस्वीर भी ‘एक्स’ पर शेयर की है. सीएम बघेल ने ट्वीट किया, ”तेलंगाना में अद्भुत माहौल है! बाय-बाय केसीआर के नारों से तेलंगाना की हवाएं गूंज रही हैं. हाथ के पंजे को देख लोग भरोसा जता रहे हैं. कह रहे हैं कि जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया अब उसे कांग्रेस ही संवारे. आज वरंगल पश्चिम विधानसभा में आयोजित आमसभा को संबोधित किया.” सीएम बघेल की इस जनसभा में भारी भीड़ देखी गई है.

अपने एक और ट्विट में बघेल ने लिखा कि – तेलंगाना में भाजपा अपने दोनों “बच्चों” के भविष्य को लेकर चिंतित है. कांग्रेस की यहाँ गजब लहर चल रही है. जनता का कहना है कि लुटेरों ने जितना लूटा है सबका बदला लिया जाएगा. कांग्रेस यहाँ पर भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. आज तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित आमसभा को संबोधित…

राहुल गांधी से लेकर पीएम मोदी ने ठोकी आज तेलंगाना में चुनावी ताल

आपको बता दें कि तेलंगाना चुनाव के मद्देनजर आज 26 नवबंर को कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में अपनी अपनी पार्टियों का चुनावी प्रचार किया। वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के संपन्न होने के बाद तेलंगाना चुनाव में लगे सीएम भूपेश बघेल इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे।

आखिरी में बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। जहां 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम सामने आएंगे।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/arvind-kejriwli-gave-a-big-message-on-aap-foundation-day-news-in-hindi/

Tags –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *