Advertisement

सूर्यप्रताप ने की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में व्यापारियों से सहयोग की अपील

Surya Pratap at Ayodhya

Surya Pratap at Ayodhya

Share
Advertisement

Surya Pratap at Ayodhya:  कृषि मंत्री और जनपद प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के मद्देनजर हुई इस बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह, रोहित व स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Surya Pratap at Ayodhya:  व्यापारियों से अपील, ऐतिहासिक क्षण को संवारें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। समारोह में विदेश के कोने-कोने से साधु-महात्मा आएंगे। उनके रहने खाने उनके स्वागत की भव्य तैयारी हो रही है। इस स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि इस ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारें, आए हुए अतिथियों का स्वागत करें।

Surya Pratap at Ayodhya:  ‘स्वामी प्रसाद मौर्य को जनता देगी दंड’

सूर्य प्रताप शाही ने कहा, आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है। यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई। मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं। हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है। स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं। एक दिन आएगा, जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे।

Surya Pratap at Ayodhya: ‘कांग्रेस समाप्त तो चेले चपाटे भी होंगे समाप्त’

सपा-कांग्रेस के आरोप प्रत्यारोप पर वह बोले, कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है, सपा कहती है कांग्रेस धोखा दे रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही इंडी गठबंधन का चरित्र है, यह उसका चेहरा है। जब चुनाव की घोषणा होती है चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं। यह हमेशा भाजपा को रोकने के लिए, राष्ट्रीय विचारधारा को रोकने वाले सबसे बड़े अवरोध हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री कहते हैं सबसे पहले कांग्रेस को जनता हटाए, जब कांग्रेस समाप्त होगी तो उनके चेले चपेटे भी जो इस समय आकर बात करते हैं वह भी समाप्त हो जाएंगे।

रिपोर्टः नितेश सिंह, संवाददाता, अयोध्या, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें: UP News: अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से हट कर BJP को ही जिता रहे हैं – ओमप्रकाश राजभर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *