Biharराजनीतिराज्य

Bihar: पीएम के दौरे को लेकर बोले शक्ति यादव, जन विश्वास रैली से घबरा गई भाजपा

Shakti Singh Yadav to BJP: राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार बिहार दौरे पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत की गई जन विश्वास रैली की सफलता से घबरा गई है और उसकी नींद उड़ गई है।

‘आधी-अधूरी योजनाओं का किया जा रहा उद्घाटन’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि दरअसल अपने शासनकाल में बीजेपी ने बिहार को कुछ नहीं दिया है बल्कि केवल री पैकेजिंग की जा रही है। आधी-अधूरी योजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है। बिहार के लोगों ने एनडीए को 39 सांसद दिए थे लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला।

‘बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत’

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अटल जी के वक्त बिहार का बंटवारा हुआ। लालू प्रसाद ने शुरू से ही कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है। अगर प्रधानमंत्री को बिहार से प्रेम है तो मेरी चुनौती है कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। इससे जाहिर होगा कि पीएम मोदी को बिहार से प्रेम है। सत्ता की प्राप्ति के लिए हर तरह के काम करेंगे लेकिन बिहार को कुछ नहीं देंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: अधिकारों से वंचित करने की साजिश से सजग रहने की जरूरत- तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button