Advertisement

Rajasthan Election 2023 राहुल गांधी ने बीजेपी में किसको कहा जेब कतरा?

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023

Share

Rajasthan Election 2023

Advertisement

शनिवार को राजस्थान(Rajasthan Election 2023) में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाले है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर है। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisement

जेब कतरा भी अकेला नहीं आता है

इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं. एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम केवल आपको इधर-उधर भटकाने का है।

वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं, पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है. दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा।

पीएम मोदी का मतलब पनौती मोदी है

राहुल ने पीएम के नाम को लेकर कहा कि पीएम मोदी का मतलब पनौती मोदी है। राहुल गांधी ने इस बयान को उस समय साझा किया जिस समय कार्यक्रम में क्रिकेट में भारतीय टीम की हार को लेकर चर्चा की जा रही थी। मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा था। जिसका इस्तेमाल राहुल गांधी ने अपने कार्यक्रम में किया है। आपको बता दें कि इसी कार्यक्रम को संबोधित करते समय राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/national/india-canada-visa-services-india-restored-e-visa-service-for-canadian-citizens-are-india-canada-relations-resolved/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *