Advertisement

हमने सीमांचल और पूर्णिया के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है- पीएम मोदी

PM Modi in Purnia

PM Modi in Purnia

Share
Advertisement

PM Modi in Purnia: मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने बिहार के गया में एनडीए प्रत्याशी और हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि ये वो धरती है जिसने मगध का ऐश्वर्य देखा है, जिसने बिहार का वैभव देखा है। सदियों बाद आज एक बार फिर भारत और बिहार अपने उस प्राचीन गौरव को लौटाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। वहीं इसके बाद पूर्णियां पहुंचे पीएम मोदी ने स्थानीय आस्था को जोड़ते हुए अपने भाषण की शुरूआत की.

Advertisement

उन्होंने जनता से कनेक्ट करने के लिए भारत माता की जय के बाद सबसे पहले माई परण देवी की जय, बिसहरी माई की जय का उद्घोष किया. इसके बाद उन्होंने भक्त प्रह्लाद और महर्षि महि बाबा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक की आज जयंती भी है. पीएम बोले इनको मानने वाले और प्रेरणा लेने वाले लोग आज बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने आए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज NDA सरकार के लिए वंचित शोषित वर्ग हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसको किसी ने नहीं पूछा आज हम उसको पूज रहे हैं। एक समय था जब केंद्र की सरकारें बिहार को पिछड़ा कह कर पीछा छुड़ा लेती थी। बिहार की सरकारें सीमांचल को पिछड़ा कहकर पलड़ा झाड़ लेती थी लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णियां के पूर्ण विकास को अपना मिशन बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी। हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है। बिहार में जूट और मखाने की खेती भी खूब होती है। पिछले 10 सालों में हमने जूट की MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है। बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं। हमने आपके सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया, नतीजा हुआ कि आपने मखाने के बीजों के उत्पादन को दोगुना कर दिया। आज NDA सरकार मखाने को सुपर फूड के रूप में प्रमोट कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था। जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है। इसलिए अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं। लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Bihar: 13 दिन में तीसरी बार बिहार पहुंचे पीएम मोदी, गया में भरी चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *