Advertisement

Mobile Tower Stolen in UP: यूपी में चोरों का गजब कारनामा 50 मीटर ऊंचा मोबाइल टॉवर उड़ाया

mobile tower stolen in up

mobile tower stolen in up

Share
Advertisement

Mobile Tower Stolen in UP: यूपी के कौशांबी जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां कुछ चोरों ने रातों रात 10 टन से अधिक वजनी और 60 फीट लंबे मोबाइल टावर को ही उड़ा लिया। जी हां इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है कि आखिर चोरों ने 50 मीटर लंबे मोबाइल टावर को कैसे चोरी किया। हैरानी की बात तो यह है कि इनती बड़ी घटना होने के बाद भी जिसकी जमीन पर टॉवर लगा था, उसने मामले की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने मोबाइल टॉवर चोरी होने की जानकारी कंपनी अधिकारियों को दी।

Advertisement

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि ये मामला कौशांबी जिले के उज्जैनी गांव का है। जानकारी के मुताबिक ये टावर GTL इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नामक एक कंपनी का था। कंपनी की तरफ से इस टॉवर पर बतौर टेक्नीशियन तैनाद था लेकिन जब कंपनी को जब इस बात की जानकारी मिली तो सबके होश उड़ गए।

बता दें कि कंपनी के इंजीनियर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि इन सबके बीच हैरानी की बात यह है कि ये घटना करीब 9 महीने पहले की बताई जा रही है।

9 महीने पुराना मामला

आपको बता दें कि चोरी की शिकायत GTL कंपनी अधिकारी राजेश कुमार यादव ने दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ने यूपी के जनपद कौशांबी मे अलग-अलग जगहों पर तकरीबन 16 मोबाइल टॉवर लगाए हुए हैं। जहां यह टॉवर प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल सिग्नल उपलब्ध कराती हैं। राजेश यादव ने जब साइट विजिट किया तो मोबाइल टॉवर को ना देख उनके होश उड़ गए।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/telangana-exit-polls-2023-big-change-this-time-in-telangana-know-what-the-exit-polls-are-saying/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *