Advertisement

Gopalganj: गैस रिसाव से हुए हादसे में बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम

Lady died due to burns

Lady died due to burns

Share
Advertisement

Lady died due to burns: बिहार के गोपालगंज में गैस सिलेंडर के रिसाव से एक 7 वर्षीय मासूम की झुलसने से मौके पर मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से झुलसी उसकी माँ ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना भोरे थाना क्षेत्र के जगदीश बंतरिया गांव की है.

Advertisement

Lady died due to burns: 25 दिसंबर की घटना

बीते 25 दिसंबर की सुबह 4:00 बजे के आसपास 8 वर्षीय मासूम गुलशन कुमार ने अपनी मां से पानी मांगा. पानी गर्म करने को लेकर उसकी मां गैस को चालू करने गई. जैसे ही गैस चालू करने के लिए उसने लाइटर का बटन दबाया तो इस पर तेजी से चारों ओर आग फैल गई। दरअसल सिलेंडर में से गैस रिस रही थी। इस बात का अंदाजा घर वालों को नहीं था।

सात दिन बात हुई मौत

हादसे में मां और बेटे बुरी तरह से झुलस गए. आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. तो दूसरी तरफ स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने इलाज के लिए महिला पुष्पा देवी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वह भी 7 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.

तीन बच्चे हुए यतीम

वहीं घटना में पुष्पा की मौत के बाद तीन मासूम यतीम हो गए। बताया जाता है कि पुष्पा की शादी विकास राम से 15 साल पहले हुई थी. पुष्पा ने दो बच्ची और दो बच्चों को जन्म दिया था. पहली पुत्री 13 साल की संध्या कुमारी, दूसरी कालिंदी, तीसरा विवेक 10 साल का है. पति विकास भी घटना के वक्त घर पर नहीं थे। सूचना मिलने के बाद विकास घर पहुंचे. नेता सुभाष पटेल ने कहा कि विकास हम लोगों का साथी था. हम लोग दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं. हम प्रशासन से भी मांग करते हैं कि सरकार की तरफ से जो भी मुआवजा का प्रवधान है इस गरीब परिवार को दिया जाए.

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: नववर्ष पर सीएम नीतीश से मिलने वालों का तांता, दी शुभकामनाएं

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें