पुलिस ने जब्त की 85 पैकेट कोरियन सिगरेट, भारत में बेचने की थी साजिश

Korean cigarettes seized

Korean cigarettes seized

Share

Korean cigarettes seized: बिहार में कोरियन मूल की सिगरेट की खेंप पुलिस ने पकड़ी है। बताया गया कि यह खेंप भारत में तस्करी के लिए लाई जा रही थी। सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क फारबिसगंज, प्रमंडल के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इसमें रेलवे स्‍टेशन कटिहार परिसर में अवैध रूप से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाए गए कोरियन मूल की सिगरेट को अवध आसाम एक्‍सप्रेस के पार्सल बोगी से गुरुवार को अधिकारियों ने जब्त किया।

अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख के करीब

बताया गया कि जब्त की गई सिगरेट कोरियन मूल की है। इनकी कुल संख्‍या 85 पैकेट (17000 पीस) है जिसका अनुमानित मूल्य 3 लाख 40 हजार के करीब है। ये तस्करी द्वारा दूसरे देशों से भारत के सीमावर्ती इलाकों में लाई गई हैं। जब्‍त की गए सिगरेट में चेतावनी भी नहीं दर्शाई गई है।

पुलिस कर रही तस्करों की तलाश

अधिकारियों ने बताया की फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के निर्देश पर फारबिसगंज प्रमंडल के सहायक आयुक्त कौशिक सान्‍याल के नेतृत्व में की गई। आयुक्त ने बताया कि तस्करों द्वारा पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों के माध्‍यम से अवैध तरीके से तस्‍करी कर विदेशी मूल के सिगरेट को लाया जा रहा था तथा पटना के आसपास के इलाकों में इसकी बिक्री की सूचना है। संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने दी महाशिवरात्रि पर्व और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”