Advertisement

Bihar: पुनौराधाम मंदिर परिसर में होंगे विकास कार्य, सीएम नीतीश ने लिया जायजा

CM in Punauradham

टीका लगवाते सीएम(बाएं), आरती करते सीएम(दाएं)।

Share
Advertisement

CM in Punauradham: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे। यहां उन्होंने सीतामढ़ी जिला अंतर्गत 72.47 करोड़ रुपये लागत के पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्म भूमि) परिसर के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने साइट प्लान के माध्यम से पुनौराधाम मंदिर परिसर में कराए जानेवाले विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

Advertisement

CM in Punauradham: सीताकुंड को लेकर दिए विशेष दिशा-निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनौराधाम परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। सीएम ने कहा, मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें एवं उसका सौंदर्गीकरण बेहतर तरीके से कराएं। मुख्यमंत्री ने सीताकुंड एवं पुनौराधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं नेताओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

थ्रीडी एनिमेशन से बताया जाएगा सीता जी का जीवन वृतांत

बताया गया कि पुनौराधाम मंदिर के चारों ओर एक छतदार परिक्रमा पथ का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें उत्कृष्ट वास्तुकला का समावेश किया जाएगा। पर्यटकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। सीता वाटिका तथा लव-कुश वाटिका का निर्माण भी प्रस्तावित है। ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण किया जाएगा। देवी सीता के जीवन वृतान्त को थ्री डी एनिमेशन के जरिए बताया जाएगा। यह पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा।

कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे, सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक चेतन आनंद, विधायक संजय कुमार गुप्ता, विधायक मिथलेश कुमार, विधायक दिलीप राय, विधायक मुकेश कुमार यादव, विधायक पंकज कुमार मिश्र, विधान पार्षद खालिद अनवर, विधान पार्षद रेखा कुमारी एवं वरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर, देकुली धाम में किया विकास कार्यों का शिलान्यास

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें