Advertisement

UP News: यूट्यूब पर मौलाना के वीडियो देखता था हाशमी, पुलिस कर सकती है कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग

laraib hashmi

-laraib-hashmi

Share
Advertisement

UP News: इस्लामिक टिप्पणी करने पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर अपनी वीडियो बनाने वाले आरोपित बीटेक छात्र लारेब हाशमी (Laraib Hashmi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसीजेएम कोर्ट ने जिहादी मानसिकता से लेस लारेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड मंजूर कर ली गई है। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है।

Advertisement

खबरों के मुताबिक आरोपी मुस्लिम युवक लारेब हाशमी को अभी एसआरएन अस्पताल में भेजा गया है जहां उसका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। बता दें कि शनिवार को यूपी एटीएस की टीम आरोपी छात्र लारेब हाशमी के गांव पहुंची थी, आरोपी के घर वालों से पूछताछ कर हमले में इस्तेमाल किए गए चापड़ की बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी।

पुलिस मांग सकती है हाशमी की कस्टडी रिमांड

प्रयागराज में बस कंडक्‍टर और चालक पर चापड़ से हमला कर अपनी वीडियो बना योगी प्रशासन को चुनौती देने वाले आरोपी हाशमी पर यूपी पुलिस जल्द आदलात में एक अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है। बता दें कि पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने परिजनों से पूछताछ की है।

यूट्यूब पर मौलाना के वीडियो देखता था हाशमी

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने लारेब हाशमी से पूछताछ कर और उसके  फोन की जांच करने पर पता चला है कि वह यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीर देखता सुनता था।

इसके साथ साथ आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से प्रेरित था. वह इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और उनके विचारों पर अपने भाषणों के लिए मशहूर थे।

 ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/international/pakistan-india-unesco-india-lost-to-pakistan-in-this-un-election-questions-raised-on-pakistans-victory/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें