अभी तक नहीं लगा गुरुचरण सिंह का सुराग, धर्म की तरफ बढ़ रहा था झुकाव!

Gurucharan Missing Case

Gurucharan Missing Case

Share

Gurucharan Missing Case: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी यानि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल 2024 से लापता हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बारे में कुछ अहम जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि वह आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे थे वाबजूद इसके उन्होंने अपने सारे बैंक अकाउंट को अच्छी तरह से मैंटेन किया था.

बताया गया कि गुरुचरण सिंह के 10 बैंक अकाउंट हैं. जोकि उनकी 10 ईमेल आई से लिंक हैं. उन्होंने सबको अच्छे से मैंटेन किया है. यह भी सामने आ रहा है कि उन्होंने एक खास दोस्त से कहा था कि वह सब कुछ छोड़कर पहाड़ों में जाना चाहते हैं. उनका झुकाव धर्म की ओर बढ़ रहा है.

बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को जिस फ्लाइट से मुंबई जाने के लिए रवाना होने वाले थे वो उस फ्लाइट में बैठे ही नहीं थे. उनके मुंबई न पहुंचने पर उनके परिजनों में खलबली थी. उनके अपने लोग उन्होंने हर संभव जगह तलाश करने में जुटे थे लेकिन उनका पता नहीं लग सका था. उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.

वहीं इस मामले में उनके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की एक एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से केस की बारीकी से जांच कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग सका है.

यह भी पढ़ें: UP: बूढ़ी महिला ने बीड़ी देने से किया इनकार तो शख्स ने लाठी से किया प्रहार और फिर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप