Advertisement

Gopalganj: शराबबंदी को दिखाया ठेंगा! डांसरों संग ठुमके लगाते दिखे पूर्व BDC पति

Gopalganj defied liquor ban! Former BDC husband seen dancing with dancers with liquor bottle

Gopalganj defied liquor ban! Former BDC husband seen dancing with dancers with liquor bottle

Share
Advertisement

Gopalganj: जैसे की हम जानते है बिहार में शराब पर बैन लगा हुआ है। साथ ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने को लेकर सरकार ने इसकी जिम्मेदारी पंचायत के प्रतिनिधियों को भी दिया है। लेकिन शराबबंदी क़ानून को अगर पंचायत प्रतिनिधि के पति ही ठेंगा दिखाने लग जाये तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराब मुक्त बिहार का सपना कैसे पूरा होगा।

Advertisement

वायरल हुआ पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभावती देवी के पति के ठुमके

ऐसा ही आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे शराब के बोतल के साथ स्टेज पर बार बलाओं के साथ ठुमके लगाये जा रहे है और बग़ल में बैठे लोग ताली बजा रहे है। इस वायरल वीडियो में अपने हाथों में शराब का बोतल लेकर झूम रहे कोई आम नहीं बल्कि भोरे प्रखंड की डूमर नरेंद्र पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभावती देवी के पति अवधेश कुशवाहा है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/champaisoren-laid-foundation-stone-of-2-degree-colleges-in-west-singhbhum-news-in-hindi/

जानें क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को कौलरही गांव में एक शादी के मौक़े पर डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं आर्केस्ट्रा में गाना बज रहा था कि “””नशा शराब में होता तो नाचती बोतल, नशे में कौन नहीं है हमें बताओ जरा””” भला इस धुन पर पूर्व बीडीसी सदस्य के पति अवधेश कुशवाहा को रहा नहीं गया। और उन्होंने कमर से शराब की बोतल निकाली, जिसमें थोड़ी सी ही शराब दिखाई दे रही है और नर्तकी के साथ मंच पर चढ़कर ठुमके लगाने लगे। इसी बीच बीच में वे शराब भी पी रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि राष्ट्रीय आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। वहीं इस मामले में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि भोरे थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट:- धनंजय कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *