Advertisement

अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नहीं गिरिराज सिंह- एजाज अहमद

Ejaz Ahmed Reaction

प्रतिक्रिया देते एजाज अहमद।

Share
Advertisement

Ejaz Ahmed Reaction: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मदरसे वाले बयान पर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नहीं है। उन्होंने अपने मंत्रालय के माध्यम से आम अवाम और बिहार के लोगों को क्या-क्या फायदा पहुंचाया है, उसको बताने का कार्य करें। सभी को पता है कि मदरसा बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार मदरसों की देखरेख करती है और मस्जिदों की देखरेख वक्फ बोर्ड के माध्यम से होती है। जो राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।

Advertisement

Ejaz Ahmed Reaction: ‘एकरूपता की शपथ का उल्लंघन’

उन्होंने कहा, सारी जानकारी के बाद भी गिरिराज सिंह जैसे नेता एकरूपता की जो शपथ लेते हैं उसका भी वह उल्लंघन कर रहे हैं। भ्रम और धर्म की राजनीति करने वाले गिरिराज…बिहार में अब यह चलने वाला नहीं है। बिहार के लोगों ने नफरत के खिलाफ रोजगार परक, नौकरी परक और विकास परक राजनीति को स्वीकार किया है।

‘नौवीं अनुसूची में आरक्षण के संबंध में बताएं गिरिराज’

वह बोले, इसके माध्यम से बिहार के लोगों को फायदा हो रहा है। नौजवान के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। केंद्र सरकार से 75% आरक्षण को नौवीं अनुसूची में कब शामिल करा रहे है, इसके बारे में गिरिराज सिंह बता दें, तो इससे सबका भला हो सकता है।

जेडीय़ू की भारती मेहता ने भी दी थी प्रतिक्रिया

गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू की भारती मेहता ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि संस्कृत विद्यालय और मदरसों का गांव-गांव तक शिक्षा प्रसार में अहम योगदान रहा है।

क्या कहा था गिरिराज सिंह ने

दरअसल गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा था कि अवैध मदरसों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा था सीमांचल क्षेत्रों में पीएफआई सक्रिय है। उन्होंने नीतीश और लालू पर तुष्टिकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया था।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: निषादों के पास बजरंगबली जैसी शक्ति…पहचानने की जरूरत-सहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *