Advertisement

Digital Locker: अब सामान के साथ भी मेट्रो में कर पाएंगे सफर, शानदार सुविधा हुई लॉन्च, जानें कीमत

Digital Locker Momentum 2.0 launched by dmrc How to book Or Rent Digital Locker at Delhi Metro Station in hindi
Share

Delhi Metro Digital Locker Momentum 2.0

Advertisement

अगर आप भी रोजाना दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro Digital Locker Momentum 2.0) में सफर करते हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम की होने वाली है। कई बार ऐसा होता है की मेट्रो में सफर करने के दौरा हमारे पास अधिक सामान होता है। इस सामान के चक्कर में सफर करना काफी मुश्किल ह जाती है। लेकिन आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने शानदार सर्विस को शुरु किया है।

Advertisement

Delhi Metro Digital Locker Momentum 2.0 क्या है?

DMRC की ओर से पेश की जा रही सर्विस को आप सभी Delhi Metro Digital Locker Momentum 2.0 के नाम से जान सकते हैं। इसी सर्विस के तहत आप अब दिल्ली मेट्रो स्टेशन्स पर लॉकर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे, मेट्रो लॉकर सर्विस के लिए आपको अपने सामान के साइज के हिसाब से किराया भी देना होगा।

कैसे करे लॉकर को बुक

लॉकर सुविधा को बुक करने के लिए आसान प्रक्रिया की जानकारी हम आपके लिए लेकर के आए हैं। इस जानकारी में हम आपको टाइमिंग से लेकर, अलग-अलग साइज के सामान पर कितना चार्ज देना पड़ेगा इस बात की जानकारी आपके साथ साझा करने आए हैं। दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर यात्रियों को अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रखने की सुविधा मिल रही है। बात कर रहे हैं सुविधा बुक करने की तो बता दें कि ‘मोमेंटम 2.O’ ऐप के जरिए आप सभी लॉकर की सुविधा को बुक करवा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी बेस्ड है सर्विस

वहीं यह पूरी सर्विस टेक्नोलॉजी बेस्ड होने वाली हैं। यानी सभी कार्य बुकिंग टिकट से लेकर सभी कार्य आपके ऐप के जरिए ही संपन्न हो पाएंगे। साथ ही लॉकर को एक्सेस करने के लिए आप सभी को किसी भी चाभी की जरुरत नहीं पड़ने वाली है। आइए इसे बुक करने की प्रक्रिया जानते है।

How to book Or Rent Digital Locker at Delhi Metro Station

  • इसे बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप को डाउनलोड मारने की आवश्यकता पड़ेगी
  • इसके बाद ऐप में अपने फोन नंबर को डालें
  • यहां आपको मेट्रो सर्विसेज सेक्शन में जाना होगा.
  • इसमें QR टिकट बुकिंग, कार्ड टॉप-अप से लकेर लॉकर रेंट पर लेने का ऑप्शन मिल जाएगा
  • इस रेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक स्क्रीन खुलेगी और यहां NEXT पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके टर्म एंड कंडीशन पढ़ने के बाद AGREE सेलेक्ट करके फिर NEXT पर जाना होगा.
  • अब आपको Select Locker And Date का ऑप्शन दिख जाएगा.
  • इसके नीचे आप अपना स्टेशन, डेट,घंटा सेलेक्ट करेंगे.
  • इसके बाद लॉकर साइज चुनने का ऑप्शन आएगा
  • आपको स्मॉल साइज लॉकर के लिए 20, मीडियम के लिए, 30 और लार्ज साइज के लिए 40 रुपये चार्ज देना होगा.
  • साइज को चुन लेने के बाद आपको स्लॉट चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
  • स्लॉट सेलेक्ट करने पेमेंट करने के बाद आपका मेट्रो लॉकर बुक हो जाएगा.
  • आपको बुकिंग के बाद एक यूनिक कोड प्राप्त होगा
  • इसी कोड की मदद से आप लॉकर को बंद या फिर खोल पाएंगे।

यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/india-alliance-meeting-mamata-banerjee-will-talk-about-seat-sharing-in-meeting-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *