Advertisement

जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, पुलिस कर रही इनकार

Died Due to Alcohol

Died Due to Alcohol

Share
Advertisement

Died Due to Alcohol: जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले में जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मृत्यु अभी तक हो चुकी है। और दो व्यक्ति अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब से मृत्यु का मामला अभी सामने नहीं आया है। बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। वहीं बगहा में पुलिस ने काफी मात्रा में शराब जब्त की है।

Advertisement

Died Due to Alcohol:  शराब पीने के बाद चार लोगों की बिगड़ी थी तबीयत

आरोप है कि दरभंगा जिला के हायाघाट थाना अंतर्गत दिनेश दास शराब बेचता है। उसके यहां से रविवार को चार लोगों दशरथ सहनी, संतोष दास, लालटून सहनी और अर्जुन दास ने शराब खरीदी। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। इसमें से दशरथ सहनी और संतोष दास ने दम तोड़ दिया। वहीं शेष दो की हालत गंभीर है।

Died Due to Alcohol: मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस

लालटून सहनी की बेटी ने कहा कि शराब पीने से तीबयत खराब हुई है। वहीं इसे पीकर दो लोगों की मौत हो चुकी है।सूचना पर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि चार व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ी और जिसमें से दो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और दो इलाजरत हैं। उन्होंने जहरीली शराब के किसी मामले से इनकार किया।

शराब सहित शराब बनाने के उपकरण किए जब्त

बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पुलिस और मद्यनिषेध टीम ने अवैध देशी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने चोरी छिपे बनाई जा रही शराब भी बरामद की है। बताया गया कि यहां एक घर के पीछे 1000 लीटर अर्ध निर्मित शराब पकड़ी गई है। छापेमारी को दौरान करीब 30 लीटर बनी हुई देशी शराब भी जब्त की गई। शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। कार्रवाई क्षेत्र के संपही पंचायत के टेंपो टोला और मधुबनी में हुई। एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।

रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

रिपोर्टः रंजीत, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *