Advertisement

कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Car on Fire in Nalanda

Car on Fire in Nalanda

Share
Advertisement

Car on Fire in Nalanda: दीपनगर थाना इलाके के रेलवे क्रॉसिंग वीजबन के समीप शॉर्ट सर्किट से स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई । चालक ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचें। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया।

Advertisement

Car on Fire in Nalanda: मरीज को अस्पताल छोड़कर वापस लौट रहा था

चालक ने बताया कि स्कॉर्पियो नवादा निवासी आर्मी जवान चंदन सिंह की है। गांव में एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी। उसे बिहारशरीफ अस्पताल छोड़ कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलते देख वे गाड़ी को बीच सड़क खड़ा करके कूद गए। इसी बीच स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग की लपट तेज हो गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 पर दी।

Car on Fire in Nalanda: सूचना पर पहुंची पुलिस, पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही 112 के पुलिस पदाधिकारी सीपाही गणेश पासवान, चालक विभाष कुमार ठाकुर और महिला सीपाही सनुराधा कुमारी ने मौके पर पहुंच कर आग पर आग काबू पाया। हालांकि तब तक स्कॉर्पियो का बहुत हिस्सा जल गया। गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ।

किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं- थानाध्यक्ष

दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि वाहन में आग लगने की सूचना पर 112 आपातकालीन वाहन के पदाधिकारी और जवान ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: पटना: मुख्यमंत्री ने किया लोहिया पथ चक्र फेज-1 का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *