Advertisement

Bihar: शाहनवाज का तेजस्वी पर तंज, सांसद अजय ने गोपाल मंडल को दी हिदायत

Comment on Tejashwi

Comment on Tejashwi

Share
Advertisement

Comment on Tejashwi: बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि वह तो घर में ही यात्रा करते थे। अब कम से कम बाहर निकले हैं। वहीं भागलुपर सांसद अजय मंडल ने तेजस्वी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को नसीहत दी है।

Advertisement

‘मंत्री पद से हटे हैं तो दौरा करेंगे ही’

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी की यात्रा को लेकर कहा कि वो तो घर में ही यात्रा करते थे अब कम से कम बाहर निकले हैं। मंत्री रहते बिहार के बहुत जिलों में जा नहीं सके। अब मंत्री पद से हटे हैं तो दौरा करेंगे। उनके लिए अच्छा रहेगा, सेहत के लिए भी अच्छा रहता है।

‘निशान कुछ भी जीतेंगे मोदी ही’

उन्होंने कहा, लोकसभा का चुनाव नजदीक है। एनडीए 400 सीट जीतेगी। बिहार की 40 सीट जीतेंगे । राजद ज़ीरो थी, ज़ीरो पर आउट होगी। पिछली बार कांग्रेस को एक सीट मिली थी। वो भी अब नहीं हासिल होगी। हर सीट पर लड़ेंगे मोदी,  जीतेंगे मोदी, प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी,  निशान कुछ भी जीतेंगे मोदी ही।

‘सबको है यात्रा निकालने का अधिकार’

वहीं सांसद अजय मंडल ने कहा की यात्रा निकालने का अधिकार सब को है। चाहे कोई काली मां की यात्रा में जाए। पीर पैगंबर की यात्रा में जाए या फिर किसी भी तरह की यात्रा में जाए। किसी को पाबंदी नहीं है। तेजस्वी अपनी यात्रा निकाले हैं उनकी मर्जी है।

‘किसी को नहीं जातिगत टिप्पणी का अधिकार’

 नवगछिया रंगरा में हुए महिला की हत्या के बावल पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बयान पर टिप्पणी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी को भी जातिगत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। किसी को भी जातिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उस मौत को लेकर प्रशासन अपना काम कर रहा है। जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

रिपोर्टः अमरजीत कुमार सिंह, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: लखीसराय में सनकी आशिक ने प्रेमिका के सिर में मारी गोली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *