Advertisement

हैदराबाद में India: The Modi Question v/s Kashmir Files में छिड़ी जंग

हैदराबाद में India: The Modi Question v/s Kashmir Files में छिड़ी जंग

हैदराबाद में India: The Modi Question v/s Kashmir Files में छिड़ी जंग

Share
Advertisement

साल 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित “इंडिया: द मोदी क्वेशन” (India: The Modi Question) डॉक्टूमेंट्री पर चल रहा विवाद दिल्ली से अब हैदराबाद पहुंच चुका है। आपको बता दें कि जेएनयू और जामिया के बाद अब इस घटनाक्रम ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी दंगल शुरू कर दिया है। यहां ये विवाद इंडिया: द मोदी क्वेशन v/s कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) में तबदील हो गया है। दरअसल, यहां स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का ऐलान किया था। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने द कश्मीर फाइल्स चलाने की प्लानिंग कर ली थी।

Advertisement

प्रशासन ने मांगी रिपोर्ट

अनुमति लिए बिना विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने पर प्रशासन ने कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि अधिकारियों द्वारा घटना की रिपोर्ट मांगी गई है। ABVP विंग ने कड़ा विरोध किया और ये दावा किया है कि पुलिस ने उनके कहने पर SFI के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में, छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए पीएम मोदी, 38 लाख बच्चों ने किया है रजिस्ट्रेशन

हालांकि, राहत देने वाली ख़बर ये है कि जेएनयू या जामिया की तरह यहां विवाद किसी झड़प में नहीं बदला। हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने ये दावा किया है कि कॉलेज में किसी तरह की गलत घटना नहीं हुई और माहौल शांतिपूर्ण रहा।

जेएनयू और जामिया में भी हुआ था हंगामा

आपको बता दें कि India: The Modi Question पर ये पहला विवाद नहीं है। बीते हफ्ते से जामिया और जेएनयू में भी स्क्रीनिंग के कारण विवाद के कई मामले सामने आ चूके है। यहां डॉक्यूमेंट्री के कारण हिंसक झड़प हो गई थी। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है। ABVP और SFI के बीच का ये मामला हर रोज कई नए विवाद खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *