परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में, छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए पीएम मोदी, 38 लाख बच्चों ने किया है रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 27 जनवरी 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों को सबोंधित कर रहे है कई बच्चें लाइव टेलीकास्ट के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए है।परीक्षा पे चर्चा बहुत ही अनोखा कार्यक्रम है। हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। 2018 में प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसमें वे देश का छात्रों, माता-पिता व शिक्षकों से सवांद करते हैं। इस साल 38 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है जो पिछले साल से दोगुने से भी ज्यादा हैं। पीएम मोदी, इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों के मन से बोर्ड परीक्षा का डर निकालने और बेहतर तैयारी के लिए गुण बता रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा-
‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।