Advertisement

आजम खान भैंस चोरी केस में जेल में, गाड़ी से कुचलने वाले को जमानत मिल गई- अखिलेश

akhilesh yadav
Share
Advertisement

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेता आजम खान की रानपुर सीट से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्हें (आजम खान) को भैंस चोरी के मामले में जेल में रखा है जबकि किसानों को कुचलने वालों को जमानत मिल गई है।

Advertisement

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गुरुवार को जमानत मिल गई है।

रामपुर के शाहबाद में पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह के लिए आयोजित रैली के दौरान अखिलेश ने कहा, ‘’वोट डालने का अधिकार हमें मिला है। आपका एक-एक वोट बदलाव लाने वाला है, आज जब हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं, अब्दुल्ला तो आ गए हमारे बीच में, दो साल इन्हें परेशानी उठानी पड़ी और झूठे मुकदमों में फंसे रहना पड़ा। आज़म खान साहब, जिनके बिना हमारा चुनाव चल रहा है, वह होते तो चुनाव के रंग कुछ और होता, लेकिन वह झूठे मुक़दमों में जेल चले गए, झूठे मुक़दमों की उम्र ज़्यादा नहीं होती।‘’

अखिलेश ने आगे कहा, ‘’उनके ऊपर तो झूठे मुक़दमे लगे, वो जानते होंगे,कैसे कैसे मुकदमे हैं. पेड़ चोरी, भैंस चोरी,बकरी चोरी का मुकदमा है, किताब चोरी का मुकदमा है। ना जाने कितने मुकदमे लगाए गए हैं. इन्हें तो जेल में रहना पड़ रहा है, लेकिन आज का अख़बार आपने पढ़ा होगा कि जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर आ गया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *