
Sonbhadra: देशभर में प्रचंड गर्मी हो रही है। जनपद सोनभद्र की बात करें तो 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इसकी वजह से एक मजदूर की मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि जब वो ड्यूटी के लिए वापस जा रहा था तभी अचानक गिर गया। इसके बाद उसे परियोजना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ऐसे में कंपनी पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं।
ऐसा आरोप लग रहा है कि पीएस कंपनी द्वारा व्यक्ति की मौत के बाद अपने लगभग एक दर्जन मजदूरों का गेट पास रेनुवल की बात करके उन्हें कार्य से वंचित कर दिया। कंपनी कई राज्यों से मजदूरों को बुलाती है। उनसे कम पैसे में काम करवाती है। कंपनी ने बोला था कि आप के रहने – खाने की भी व्यवस्था रहेगी। तकरीबन 200 से 300 मजदूरों को टीन शेड में लाकर रखा गया है और उनके रहने – खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में मजदूरों को इस टीन – शेड में रहना पड़ रहा है। ऐसे में एक टीन – शेड में 15 से 20 लोगो को जबरन रखा गया है। इन दिनों जनपद सोनभद्र में प्रचंड गर्मी हो रही है। 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, जिसको लेकर सोनभद्र जिला अधिकारी ने बिना वजह घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी थी।
रिपोर्ट : प्रवीण पटेल
उत्तरप्रदेश के ‘कप्तान’ योगी आदित्यनाथ ने लगाया चुनाव प्रचार का ‘दोहरा शतक’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप