
Digvijay Singh : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का समर्थन किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से वांगचुक को जानते हैं और हाल ही में संसद की एक स्थायी समिति की यात्रा के दौरान उनके संस्थानों का दौरा किया था. उन्होंने वांगचुक को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया जो शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कार्यकर्ता और गांधीवादी हैं. सिंह ने कहा कि उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए.
NSA के तहत गिरफ्तार किए गए हैं सोनम
सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद हैं. वे लंबे समय से लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य का दर्जा देने और उसे संविधान की छठी अनुसूची के तहत जनजातीय संरक्षण प्रदान करने की मांग कर रहे थे.
राष्ट्रदोह का मुकदमा गलत, कांग्रेस वांगचुक के साथ
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कहा था कि सोनम वांगचुक के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाना गलत है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी वांगचुक के समर्थन में खड़ी है. उल्लेखनीय है कि लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हुए. पुलिस ने आरोप लगाया है कि वांगचुक के भड़काऊ भाषणों ने प्रदर्शनकारियों को उकसाया, जिससे हिंसा भड़क गई.
सोनम वांगचुक @Wangchuk66 #SonamWangchuk पर @TheDeshBhakt का वीडियो अवश्य देखें और उसे शेयर करें। किस प्रकार एक निर्दोष समाजसेवी को मौजूदा सरकार बिना कोई कारण गिरिफ्तार कर NSA लगाकर जेल भेज रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी @PMOIndia आप कृपया सोनम वांगचुक को तत्काल रिहा करें।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) September 29, 2025
जय…
यह भी पढ़ें : बरेली हिंसा पर प्रशासन का एक्शन: मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर बुलडोजर चलाया, बारातघर सील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप