Sandeshkhali: TMC नेता शाहजहां शेख को बड़ा झटका, बशीरहाट कोर्ट ने भेजा CBI हिरासत में

Sandeshkhali: TMC नेता शाहजहां शेख को बड़ा झटका, बशीरहाट कोर्ट ने भेजा CBI हिरासत में

Share

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल बीते दिनों संदेशखाली गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर यौन शोषण और जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाएं हैं. हालांकि, इस मामले में हाल ही में टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं आज उन्हें बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा दिया गया.

 

Sandeshkhali: क्या है पूरा मामला?

कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली गांव में बीते एक महीने से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण चर्चा में है. बीते माह संदेशखाली गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं पर उनकी जमीन पर कब्जा करने और यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में संदेशखाली में महिलाओं के द्वारा विरोध प्रर्दशन भी किया गया. टीएमसी नेता शाहजहां शेख राशन घोटाले मामले में आरोपी है और साथ ही वह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हुए हमले में भी आरोपी है.

5 जनवरी को ईडी पर हुआ था हमला

टीएमसी नेता शाहजहां शेख राशन घोटाला मामले में आरोपी है. 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राशन वितरण घोटाले के मामले में जांच के लिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित आवास पर छापा मारने पहुंची थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला कर दिया

ये भी पढ़ें- Britannia Treat Croissant: क्या आप भी 1 दिन की इंटर्नशिप के लिए चाहते है 3 लाख रुपये, ऐसे करें अप्लाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

अन्य खबरें