Sheezan Khan Bail: तुनिषा शर्मा केस में कड़ी मशक्कत से शीजान की जमानत मंजूर

Sheezan Khan and tunisha sharma
Sheezan Khan Bail: दास्तान-ए-काबुल’ से फेम में आने वाले शीजान खान को तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जमानत मिल ही गई है। शीजान को पिछले साल अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। कोर्ट से बेल मिलने की परिवार ने बहुत प्रयास किए। लेकिन अब भगवान ने उनकी सुन ली और उन्हें रिहा करने की अर्जी मंजूर हो गई है। न्यज एजेंसी ANI के अनुसार, टीवी एक्टर शीजान खान को वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है। साथ ही उन्हें पासपोर्ट जमा करने के भी निर्देश दिए है। जिससे वह कहीं बाहर की यात्रा न कर सकें। उनकी बहन फलक नाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। उनके भाई अब जेल से बाहर आ रहे हैं, जिसकी खुशी उन्होंने ‘अल्हम्दुलिल्लाह’ लिखकर जाहिर की है।
तुनिषा शर्मा केस में जेल गए थे शीजान
तुनिषा शर्मा ने पिछले साल 24 दिसंबर, को दोपहर करीब 3.30 पर ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर बने मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी। बताया गया था कि तुनिषा ने मरने से पहले शीजान से बात हुई थी। तनिषा की मां वनीता शर्मा ने एक्टर शीजान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था और घटना वाले दिन ही पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करीई थी। इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया और FIR भी दर्ज कर ली थी।
ये भी पढ़े: MP News: 250 स्कूली बसों की हुई जांच, 37 बसों में मिली कमियों पर लगा जुर्माना