शाहरुख इन्हें कहते हैं ‘बेटा’! जानिए किस एक्ट्रेस को कहा ‘मां’

Share

कई क्रिकेटर्स को कहा बेटा

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। जवाब में किंग खान ने लिखा- थैंक्यू सो मच बेटा। आकर मिलना गले फिर से। जल्द ही मिलते हैं। लव यू। उमेश यादव की बर्थडे विशेज पर भी शाहरुख ने लिखा, “थैंक्यू सो मच। ईश्वर तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे बेटा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा से कहा बेटा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बर्थडे विशेज वाले ट्वीट को रीट्वीट करते हुए किंग खान ने लिखा, “लव यू टू बेटा। खुश रहो।” विनीत कुमार सिंह के ट्वीट पर भी SRK ने बेटा लिखा है। उन्होंने लिखा, “थैंक्यू सो मच बेटा। ढेर सारा प्यार।”

रिद्धि डोगरा को कहा मॉम

जिस एक शख्स को शाहरुख खान ने बर्थडे विशेज के जवाब में मां कहकर संबोधित किया है, वो हैं रिद्धि डोगरा। अपने ट्वीट में रिद्धि ने लिखा, “सबसे खुशहाल और सबसे स्वस्थ जन्मदिन बेस्ट से भी बेस्ट के लिए। जवाब में शाहरुख खान ने लिखा, “शुक्रिया मां। हाहाहा खुश रहो।”

ये भा पढ़WestBengal: कोलकाता के सरकारी अस्पताल की पोल खुली, सीएम ममता को दिया गया गलत इलाज!

अन्य खबरें