महिलाओं को ‘हार्ट’ वाली इमोजी भेजना बना अपराध, 5 साल के लिए जाना पड़ सकता है जेल

सोशल मीडिया के जमाने में लोग अलग-अलग प्लैटफार्मस के माध्यम से चैंटिग करते हैं। आज ज्यादातर बातें चैट पर ही हो पाती हैं। मोबाइल फोन में दिए गए कई इमोजी आपकी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये इमोजी भेजने से आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।
कुछ ऐसे लोग होते हैं जो महिलाओं से चैटिंग के दौरान हार्ट यानी दिल वाली इमोजी भी सैंड करते हैं। लेकिन हार्ट वाली इमोजी भेजना अब अपराध की कैटैगरी में आ सकता है। इसके लिए आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
इन देशों में हो सकती है जेल
आपको बता दें कि दो इस्लामिक देशों कुवैत और सऊदी अरब में ‘हार्ट’ वाली इमोजी भेजना महंगा साबित हो सकता है। यहां महिला को ‘हार्ट’ वाली इमोजी भेजने पर दो साल तक की जेल भी हो सकती है।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी साइबरक्राइम एक्सपर्ट्स ने कहा है कि व्हाट्सएप पर किसी भी लड़की या महिला को हार्ट इमोजी भेजना उत्पीड़न माना जाएगा। यदि कोई महिला इस पर केस कर देती है, तो सजा में जेल और जुर्माने की सजा का प्रावधान है।