Schools Reopen: दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल खोलने का लिया फैसला

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए अब पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल को खोलने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग (commission for air quality management) की तरफ से जारी अपडेट के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।
दरअसल इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण (air pollution) को और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अगले आदेश दिल्ली सरकार ने तक तमाम स्कूल बंद कर दिए गए थे। इसी के साथ ही बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन और प्रदूषण को देखते हुए बच्चों के परिजन भी उन्हें स्कूल भेजने से घबरा रहे थे।
मालूम हो कि शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक आदेश जारी कर स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिसमें बताया है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन की मंजूरी के बाद पांचवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूल, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल 18 दिसंबर से खोले जा रहे हैं।