Other Statesबड़ी ख़बरमनोरंजनराष्ट्रीय

सारा अली खान को देखने पहुंची भीड़ हुई बेकाबू, तोड़े स्टेडियम के गेट, 3 घायल

Sara Ali Khan : ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग का आज आखिरी दिन था। इस मौके पर सारा अली खान स्टेडियम में पहुंच कर अपना डांस परफॉर्म करते दिखीं। एक तरफ जहां जोश और उत्साह के साथ हॉकी इंडिया लीग का आखिरी दिन का उत्सव मनाया जा रहा था वहीं दूसरे तरफ स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच धक्का मुक्की हो गई।

बेकाबू हो गई भीड़

आपको बता दें कि सारा अली खान के डांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे। इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई और बेकाबू हो गई कि लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। इस अफरा-तफरी में गुस्साए फैंस ने स्टेडियम के गेट तक तोड़ दिए, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। धक्का-मुक्की के कारण इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब स्थिति गंभीर हुई, तो घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

शानदार रहा सारा का डांस परफॉर्मेंस

हालांकि, स्टेडियम में सारा अली खान का डांस परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार था। उनके फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया और हर कदम पर उनका उत्साह बढ़ाया। लेकिन स्टेडियम के बाहर घटी यह घटना इस खुशी के पल को थोड़ा फीका कर गई। सारा अली खान के प्रदर्शन के दौरान स्टेडियम के बाहर की अफरा-तफरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुएं की उन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सका, जिससे स्थिति बिगड़ गई।

https://twitter.com/HockeyIndiaLeag/status/1885705606528643473

2018 में शुरू किया था करियर

बता दें कि सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2018 में “केदारनाथ” फिल्म से की थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने “सिंबा” जैसी सफल फिल्मों में भी अभिनय किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। सारा अली खान को सोशल मीडिया पर उनके मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : रशियन महिला को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, दिल की चिंगारी ऐसी जली की दोनों ने कर ली शादी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button