रशियन महिला को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, दिल की चिंगारी ऐसी जली की दोनों ने कर ली शादी

Mahakumbh 2025 : रशियन महिला को हुआ अघोरी बाबा से प्यार, दिल की चिंगारी ऐसी जली की दोनों ने कर ली शादी
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प और अनोखे मामले सामने आए। इन घटनाओं में IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक की चर्चा रही, लेकिन एक और दिलचस्प मामला सुर्खियों में आया। यह कहानी एक रशियन महिला और अघोरी बाबा के प्यार की है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
रशियन महिला और अघोरी बाबा का प्यार
वीडियो में दिखाया गया है कि एक रशियन लड़की ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इतनी दीवानी हो गई कि उसने रूस से भारत आकर बसने का फैसला किया। साथ ही, उसने सनातन धर्म को अपनाया और अघोरी बाबा से शादी भी कर ली। यह प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब यह रशियन महिला महाकुंभ में प्रयागराज आई और उसकी मुलाकात इस अघोरी बाबा से हुई। देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार का रिश्ता पनपने लगा और उन्होंने जल्दी ही शादी कर ली।
भगवान गणेश की भक्त है रशियन महिला
इस दौरान, रशियन महिला ने बताया कि वह भगवान गणेश की बड़ी भक्त है और हिंदू धर्म के प्रति गहरी श्रद्धा रखती है। जब एक शख्स ने अघोरी बाबा से पूछा कि क्या उनकी तपस्या में महिला कोई विघ्न डालती है, तो बाबा मुस्कुराए और शर्माते हुए जवाब दिया।
सनातन धर्म अपनाया
वीडियो में दिखाया गया कि इस महिला के शरीर पर कई टैटू हैं, जिनमें से एक भगवान गणेश का टैटू उसकी पीठ पर गुदा हुआ है। इसके अलावा, कुछ मंत्र भी उसने अपनी त्वचा पर लिखवाए हैं। यह महिला सनातन धर्म से इस कदर प्रेरित हुई कि उसने भारत में बसने और सनातन धर्म को अपनाने का निर्णय लिया। अब वह अघोरी बाबा को अपना पति मानती है। वहीं यह अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप