करवाचौथ पर लाल साड़ी में Sapna Choudhary लगीं बेहद खूबसूरत, मंगलसूत्र पर अटकी लोगों की नजरें

Sapna Chaudhary Karwa Chauth: मशहूर डांसर सपना चौधरी अपने हर गाने से लोगों को एंटरटेन कर देती हैं। साथ ही फैंस उनको हर एक गाने पर खूब प्यार भी देते हैं। वहीं करवा चौथ के मौके पर डांसिंग क्वीन ने लाल साड़ी पहनकर कहर ढा दिया। लाल बांधनी साड़ी, हैवी जूलरी, रेड लिपस्टिक, रेड मोजड़ी, डीप नेक ब्लाउज, लाल बिंदी, खुले बाल, न्यूड मेकअप, हर चीज सपना चौधरी के लुक में चार चांद लगाती दिख रही है।
करवाचौथ पर लाल साड़ी में सपना चौधरी लगीं बेहद खूबसूरत
गांव के किनारे एक घर पर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Karwa Chauth) वीडियो बनवाती दिख रही हैं। फोटो में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान सपना चौधरी के मंगलसूत्र ने खींचा है। सपना चौधरी ने कलाई में लाल चूड़ा पहना हुआ है। फैन्स की नजर सपना चौधरी के मंगलसूत्र पर पड़ी है। जिसपर सपना और वीर दोनों की शादी की फोटो लगी है। चारो ओर डिजाइन बना हुआ है। फैन्स सपना चौधरी को करवा चौथ की बधाई के साथ मंगलसूत्र पर लगी फोटो की तारीफ कर रहे हैं।
मंगलसूत्र पर अटकी लोगों की नजरें
सपना चौधरी ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “चेहरे की मुस्कान हमारी ओर भी कमाल होती है, जब लाल सारी पर हमारी ‘बिन्दी’ भी लाल होती है।” सपना चौधरी अपनी अदाओं और डांस मूव्स से सभी का दिल खुश करने के लिए जानी जाती हैं। देशभर में सपना अलग-अलग जगहों पर डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। साथ ही वह म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं। अब सपना का नया गाना आया है, जिसका नाम ‘मस्त मलंग’ है। डांसर सपना चौधरी अपने डांस के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं।