अकेले जा रही थी साक्षी, देखिए हत्या से दो मिनट पहले का वीडियो
राजधानी दिल्ली में साक्षी नाम की नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं। हत्यारा साहिल पुलिस से पूछताछ में कई सच उगल रहा है। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि साहिल किस तरह साक्षी के शरीर में लगातार चाकू घोप रहा है। अब इस मामले से जुड़े कछ और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक वीडियो साक्षी की हत्या से ठीक दो मिनट पहले का सामने आया है।
वाइट टॉप-नीली जींस में दिखी साक्षी
साक्षी की हत्या से पहले का ये वीडियो जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को हाथ लगा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि साक्षी रास्ते से निकलकर जा रही है। साक्षी ने वाइट रंग का टॉप और ब्लू रंग की जींस पहन रखी है। ये सीसीटीवी फुटेज हत्याकांड से ठीक 2 मिनट पहले का बताया जा रहा है।
तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई की रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। साहिल नाम के युवक ने अपनी दोस्त साक्षी को मौत के घाट उतार दिया। उसने साक्षी के शरीर में एक के बाद एक लगातार 21 चाकू घोपे, बाद में उसने साक्षी को पत्थर से कुचल दिया। हैरानी वाली बात ये रही कि इलाके लोग इस पूरे हत्याकांड को मूकदर्शक बनकर देखते रहे। किसी ने साहिल को नहीं रोका। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया, जिसे देखने वाले हर शख्स के होशफाख्ता हो गए।