नए साल में रूस और नाटो आ सकते हैं आमने-सामने, जानें कितना बिगड़ सकता है इस वॉर से मामला

नया साल आने को है और लोग नए साल में चाहते हैं कि सुख, चैन और अमन बना रहे लेकिन रूस एक और फ्रंट फुट पर युद्ध छेड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है। दरअसल सर्बिया (Serbia) और कोसोवो (Kosovo) के बीच महीनों से चल रहा टकराव युद्ध में बदलने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो इस फ्रंट पर रूस और नाटो (NATO) आमने सामने आ जाएंगे। एक तो हालात पहले से ही काफी बिगड़े हुए हैं रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कि अब रूस NATO पर सीधे सीधे वॉर करने का मन बना रहा है हालात कितने बिगड़े हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्बिया के रक्षा मंत्री मिलोस वूसेविक ने सोमवार (26 दिसंबर) को अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
वेटिकन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार सर्बिया ने कोसोवो के साथ लगी सीमा पर अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। दोनों देशों के बीच गतिरोध तब और बढ़ जाता है, जब सर्बिया और कोसोवो एक दूसरे पर सशस्त्र टकराव की तैयारी करने का आरोप लगाते हैं। बता दें कि साल 2008 में कोसोवो, सर्बिया से आजाद हुआ था। फिलहाल कोसोवो ने भी अपने इरादे दिखा दिए हैं, वह भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।