भाजपा शासित नगर निगम में हुआ 100 करोड़ रुपये का विज्ञापन घोटाला, नियमों को दरकिनार कर निजी कंपनी को पहुंचाया करोड़ों का फायदा: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में हुआ 100 करोड़ रुपये का विज्ञापन घोटाला हुआ है। नियमों को दरकिनार कर निजी कंपनी को करोड़ों का फायदा पहुंचाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर भाजपा ने निजी कंपनी को गैंट्री और फ्लाईओवर पैनल विज्ञापन के जरिए 100 करोड़ से अधिक कमाने की छूट दी। यह 100 करोड़ रुपये एमसीडी की जेब में आने चाहिए थे, लेकिन यह पैसे निजी कंपनी को दिए गए।
यह 100 करोड़ रुपये एमसीडी की जेब में आने चाहिए थे, लेकिन यह पैसे निजी कंपनी को दिए गए- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने गैंट्री और फ्लाईओवर पैनल विज्ञापन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया था क्योंकि इनसे ड्राइवर का ध्यान ध्यान भटक सकता है। इस तरह से कई सारे हादसे हुए हैं। अवैध विज्ञापनों की वजह से डीएनडी पर दुर्घटनाएं बढ़ीं हैं। दिल्ली नगर निगम, भाजपा के नेताओं की मिलीभगत और भ्रष्टाचार के कारण कई लोगों की मौत हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने गैंट्री और फ्लाईओवर पैनल विज्ञापन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया, क्योंकि ड्राइवर का ध्यान ध्यान भटक सकता है, इस तरह से कई सारे हादसे हुए हैं- भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम कहती है कि इनके पास पैसा नहीं है और राजस्व नहीं आ रहा है। वहीं मुकदमा होने पर दिल्ली सरकार बार-बार हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर करती है कि पिछली सरकारों के मुकाबले दिल्ली सरकार ने एमसीडी को करीब दो गुना पैसा दे रही है। इसके बावजूद एमसीडी इतनी कंगाल क्यों है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर भाजपा ने निजी कंपनी को गैंट्री और फ्लाईओवर पैनल विज्ञापन के जरिए 100 करोड़ से अधिक कमाने की छूट दी
उन्होंने कहा कि एमसीडी में अब सौ करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। यह पैसा एमसीडी के पास आना चाहिए था लेकिन नहीं आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट का एमसी मेहता वर्सेस यूनियन ऑफ इंडिया का 3 अगस्त 2017 का आदेश है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि फ्लाईओवर पैनल के ऊपर पर विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते हैं। जिसके बाद एमसीडी ने नीति बनाई और इस पॉलिसी के अंदर स्पष्ट कर दिया गया कि फ्लाईओवर के पैनल पर विज्ञापन की अनुमति नहीं है। उसी हिसाब से प्राइवेट कंपनी के साथ विज्ञापन को लेकर करार किया है। इसके उलट दिल्ली-नोएडा डीएनडी पर नियमों का उल्लंघन कर विज्ञापन लगाए जा रहे हैं।
अवैध विज्ञापनों की वजह से डीएनडी पर दुर्घटनाएं बढ़ीं, कई लोगों की मौत दिल्ली नगर निगम, भाजपा के नेताओं की मिलीभगत और भ्रष्टाचार के कारण हुई: भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस कंपनी से इनके रेट लिए हैं। दिल्ली-नोएडा डीएनडी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधीन आता है। यहां पर 4 बड़ी गैलेंट्री हैं, एक का रेट 25 लाख रुपए महीना है। ऐसे में 1 करोड रुपये महीना हो गया। इसके अलाव 6 गैलंट्री छोटी है, उनका रेट 10-10 लाख रुपये महीना है। इसके हिसाब से 60 लाख रुपये महीना हो गया। फ्लाईओवर पैनल दो हैं, जिनका रेट 13.50-13.50 लाख रुपये है। इस तरह से 27 लाख रुपए महीना हो गया। इन तीनों को जोड़ा जाए तो हर माह 1.86 करोड़ रुपए की चोरी दक्षिणी दिल्ली के द्वारा की जा रही है।