Delhi NCR

राहुल गांधी के आरोप पर रोहन जेटली और अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- “अरुण जेटली का स्वभाव …”

फटाफट पढ़ें

  • राहुल ने जेटली पर धमकी का आरोप लगाया
  • रोहन ने जेटली पर आरोपों को नकारा
  • अनुराग ने राहुल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया
  • अनुराग ने कांग्रेस की राजनीति पर हमला किया
  • रोहन ने कहा, जेटली कभी धमकाते नहीं थे

Political Controversy : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें अरूण जेटली ने धमकी दी थी. इस पर अरुण जेटली के बेटे, रोहन जेटली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे.

राहुल गांधी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरुण जेटली एक सम्मानित नेता थे. जिनका सम्मान हर दल के लोग करते थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने पर अरूण जेटली ने उन्हें धमकी दी थी.

अनुराग ने राहुल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया

इस मामले पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरुण जेटली का सभी राजनीतिक दलों में बहुत सम्मान और आदर था. उन्होंने हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और सभी को साथ लेकर चले. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी की राजनीति डर और धोखे पर आधारित है, जिसका सकसद भ्रम फैलाना है और कांग्रेस स्वयं भ्रम में जी रही है. कांग्रेस में अब केवल यही सच्चाई बची है कि उनका बोला गया हर शब्द झूठ है.

राहुल गांधी पूरी तरह से झूठ बोल रहे : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस में बस एक यही सच है, और वह यह कि उनकी हर बात झूठ होती है. अरुण जेटली हमारे जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं के लिए एक अभिभावक के समान थे. लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका सम्मान करते थे, उनके अनुभवों से लाभ उठाते थे. जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया, उनके बारे में राहुल गांधी इतना बड़ा झूठ आख़िर कैसे बोल सकते हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि जब वह कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, तब जेटली ने उन्हें धमकाया था, लेकिन राहुल गांधी पूरी तरह से सफेद झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि 24 अगस्त 2019 को अरुण जेटली का निधन हुआ जबकि कृषि कानून लोकसभा में 17 सितम्बर 2020 व राज्यसभा में 20 सितंबर 2020 को आया था.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं जहां सच और तथ्य की कोई जगह नहीं है. देश भर में मानहानि के कई मामले उनके ऊपर चल रहे हैं. उन्हें अरुण जेटली के परिवार और देश से माफी मांगनी चाहिए.

रोहन ने कहा, जेटली कभी धमकाते नहीं थे

अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता का स्वभाव किसी को धमकाने का नहीं था. वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे. रोहन ने यह भी याद दिलाया कि उनके पिता का निधन 2019 में हुआ था. जबकि कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे. उन्होंने कहा कि उनके पिता हमेशा सहमति बनाने में विश्वास रखते थे और किसी को भी विरोधी विचारों के लिए धमकाने का उनका कभी मन नहीं था.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button