दिल्ली के पॉश इलाके में धंस गई सड़क, बन गया कई फुट गहरा गड्ढा

Share

दिल्ली के जनकपुरी के पॉश इलाके में बुधबार की सुबह एक आश्चर्यजनक घटना घटी। दरअसल, देखते ही देखते अच्छी खासी सड़क नीचे धस गई और वहां बड़ा सा गड्ढा बन गया। गनीमत ये रही कि सड़क पर उस वक्त कोई वाहन नही था जिससे कोई जानहानी नही हुई। इस घटना को देखकर प्रशासन की लापरवाही का पता लगाया जा सकता है।

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में बुधवार की सुबह 7:45 बजे अचानक से सड़क धंस गई। यह एक पॉश इलाका है और रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। गनीमत ये रही कि जब सड़क धंसी तो उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इसलिए किसी तरह की सड़क दुर्घटना नहीं हुई।

बता दें कि पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंच गई है। सड़क को चारो ओर से बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। जिस जगह यह सड़क धंसी उसके आसपास पब्लिक पार्क और स्कूल भी है। बच्चे उस समय स्कूल जा रहे थे। तभी यह सड़क धंस गई, जिस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए काफी परेशानी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क धंसने से वहां कई फुट गहरा बड़ा गड्ढा बन गया है. अगर वाहनों के गुजरते वक्त सड़क धंसती तो सड़क दुर्घटना भी हो सकती थी।

ये भी पढ़े: दिल्ली में ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ फेल तो AAP नेताओं को भेजा जेल, सांसद संजय सिंह का BJP पर हमला

अन्य खबरें