Advertisement

Budhvaar Pooja: इन उपायों से प्रसन्न होते हैं विघ्नहर्ता, बना देते हैं धनवान

Share
Advertisement

Budhvaar Upaay: हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। जैसे सोमवार को भोलेनाथ शिव की पूजा की जाती है और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे ही बुधवार गणेश जी यानि विघ्नहर्ता को समर्पित है। अगर आप बुद्धवार को गणेश जी की पूजा करते हैं तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं और बुध ग्रह के दोष भी दूर होते हैं।

Advertisement

ऐसे करें बुध ग्रह को शांत

जीवन में मिलने वाली सफलता के पीछे बुध ग्रह का एक बड़ा और विशेष योगदान माना जाता है। कहा जाता है कि बुध ग्रह का संबंध बुद्धि, वाणी, वाणिज्य से होता है। मान्यता है जिन लोगों का बुध ग्रह कमजोर होता है उन्हें बुधवार के दिन पूजा-अर्चना, व्रत आदि करना चाहिए। आइये जानते हैं कि कैसे पता करें आपका बुध ग्रह कमजोर तो नहीं।

ऐसे लगाएं बुध की स्थिति का पता

  • जिस व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर होगा उसे सौंदर्य और अपनी त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • आप दूसरों से गलत तरीके से बात करने लगते है, आपकी वाणी मधुर नहीं रहेगी।
  • अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होगा तो आपकी सुंदरता में कमी आने लगेगी।
  • जिस व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर होता है उसकी याद करने की क्षमता अपने आप कम होने लगती है।

बुध ग्रह के उपाय (Budh Ke Upay)

  • बुधवार के दिन व्रत रखें।
  • व्रत को 17, 21 या 45 बुधवारों तक करना चाहिए।
  • इस दिन हरें रंग के वस्त्र पहने।
  • हरे रंग का वस्त्र धारण करके ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ का 3 माला जाप करें।
  • भोजन से पहले तीन तुलसी के पत्ते चरणामृत के साथ खाने के बाद भोजन करें।
  • व्रत के दिन आपको हरी चीजों का सेवन करना चाहिए।

‘बुध’ हैं ग्रहों के राजकुमार

  • आपका चमकता हुआ चेहरा, मजूबत बुध की पहचान है।
  • अगर आपको सुंगध से प्यार है ,तो ये आपके मजबूत बुध को दर्शाता है।
  • आपको हर चीज अगर याद रहती है, तो ये मजबूत बुध की पहचान है।
  • अगर आपको बुध मजबूत है तो आप हमेशा जवान दिखेंगे है।

ये भी पढ़ें : Vastu Shastra: इन बुरी आदतों को तुरंत बदलें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *