Rajasthan Cabinet Expansion: नहीं मिला मंत्री पद, CM लिस्ट में था बाबा बालकनाथ का नाम

Rajasthan Cabinet Expansion
Share

Rajasthan Cabinet Expansion

राजस्थान में मंत्रीमंडल पद के विस्तार(Rajasthan Cabinet Expansion) का इंतजार खत्म हो चुका है।  कुल 22 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री हैं। अब ऐसे में राजस्थान की सियासी गलियारों में दो नामों की चर्चा काफी तेज है।

नहीं मिला कोई पद?

आपको बता दें कि इस समय भजन लाल सरकार में बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी और बाल मुकुंदाचार्य को कोई जगह नहीं दी गई है। इन तीनों के ही नाम इस बार के चुनाव में काफी खास माने जा रहे थे। इनमें से एक नेता का नाम बाबा बालकनाथ का नाम इस समय काफी सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकी बाबा बालकनाथ का नाम मुख्मंत्री पद के लिए भी सामने आया था।

इस पर हो रही चर्चा

भाजपा ने जब मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल शर्मा का नाम चुना तब लोगों को ऐसा लगना शुरु हो चुका था कि अब मंत्रमंडल के विस्तार के समय कोई बड़ा पद इन्हें दिया जा सकता है। लेकिन शनीवार को हुए विस्तार की इस लिस्ट में भी नाम ना दिखाई देने के बाद लोग काफी हैरान है। जिसके कारण इस समय इनके नाम की चर्चा हो रही है।

बाबा बालकनाथ कौन है?

आपको बता दें कि बाबा बालकनाथ राजस्थान कि तिजारा सीट से सांसद थे। लेकिन चुनावी समय में ही उन्होनें सांसदी पद से इस्तिफा दे दिया था। जिसके बाद से ही सीएम चेहरे को लेकर उनके नाम की चर्चा काफी तेज थी। लेकिन आखिर में पार्टी ने सीएम के रुप में भजन लाल शर्मा के नाम की घोषणा की। जिसके बाद लोगों को ऐसा लगने लगा कि अहम मंत्रालय दिया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सियासी गलियारों में चर्चा हुई तेज

अब कोई भी मंत्रालय या फिर पद ना मिलने के बाद से ही उनके नाम की चर्चा काफी तेज हो रही है। आपको बता दें कि बालकनाथ ने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को करीब 10,707 मतों से हराया था। वहीं उन्हें राजस्थान के दूसरे योगी आदित्यनाथ के रूप में भी देखा जा रहा था।

यह भी पढ़े: WFI Controversy: अर्जुन अवार्ड लौटाने गई विनेश फोगाट, पुलिस ने रोका, कर्तव्य पथ पर छोड़ा अवार्ड

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें