
फटाफट पढ़ें
- दिल्ली-NCR में रातभर बारिश
- कई इलाकों में जलजमाव
- ट्रैफिक जाम की स्थिति
- सड़क धंसी, मार्ग बंद
- 5 अगस्त तक बारिश जारी
Delhi-NCR Weather : दिल्ली-NCR में रातभर हुई भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है और यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है.
दिल्ली-NCR में बीती रात 30 जुलाई को रात 10 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी है. इस बारिश के कारण दो दिन से जारी उमस और गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कई क्षेत्रों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगने से कल राजधानी मानो थम सी गई थी.
सफदरजंग में 15 मिमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक राजधानी में इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की है.
एयरपोर्ट क्षेत्र में जलभराव से आवाजाही में परेशानी
रात से हो रही बारिश के चलते शास्त्री भवन, आईटीओ, कनॉट प्लेस, जनपथ, जोरबाग और एरोसिटी जैसे क्षेत्रों में पानी भर गया है. एयरपोर्ट के आसपास पानी भरने की वजह से आने-जाने में परेशानी हो रही है. नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की भी संभावना है.
चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने से एक कैरिजवे बंद
कुछ घंटों पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने के कारण एक कैरिजवे बंद कर दिया है. प्रभावित मार्ग है चांद सिनेमा रोड से कल्याणपुरी रोड की तरफ जाने वाला रास्ता. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग कल्याणपुरी रोड → दाहिने मुड़ें → गाज़ीपुर रोड → त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग → दाहिने मुड़ें → वसुंधरा रोड → बाएं मुड़ें → कोटला रोड है.
फिलहाल ट्रैफिक धीमा है और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले योजना बनाएं और अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस चैनलों पर नजर रखें.
5 अगस्त तक तापमान 33-35°C के बीच रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पांच अगस्त तक अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. अगले चार से पांच दिन बादल छाए रहने और रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में स्थिरता बनी रहेगी.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप