Madhya Pradeshराज्य

कटनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पत्थरबाजी, बच्चा घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

MP Stone Pelting : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि रविवार को कटनी रेलवे स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के तुरंत बाद अज्ञात व्यक्ति ने मेमो ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस हमले से ट्रेन में सवार यात्री डर गए और अनिश्चित माहौल में सफर करना पड़ा.

खिड़की का शीशा टूटा

पथराव की वजह से ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया और टूटते हुए पत्थर सीधे एक बच्चे के सिर पर लगा, जिससे वह घायल हो गया. बच्चे के परिजन अत्यंत चिंतित हो गए. घायल बच्चे को ट्रेन के मैहर स्टेशन पहुंचते ही तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया.

इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई है और पुलिस ने अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

यात्रियों ने जताई नाराजगी

यात्रियों ने लगातार हो रही पथराव की घटनाओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं गंभीर हादसे को जन्म दे सकती हैं और रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा: बरेली दंगों पर सख्त चेतावनी, गजवा-ए-हिंद को बताया देशद्रोही विचार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button