Railway Track : एक बार फिर टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर

Railway Track : कुछ दिनों से रेलवे ट्रैक को बाधित करने का मामला सामने आ रहा है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं। अब ऐसा ही मामला आया है। रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर पड़ा हुआ मिला है। उत्तराखंड के रुढ़की के पास ढंडेरा रेलवे स्टेशन का मामला है। अब पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि इसके पास ही आर्मी कैंट है। सिलेंडर खाली था। स्टेशन मास्टर की निगरानी में रखा गया है। अब जांच की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि रूड़की का मामला बताया जा रहा है। एक मालगाड़ी के लोको पायलट को बताया गया कि लंढौरा (LDR) और ढंढेरा (DNRA) के बीच सिलेंडर पड़ा हुआ है। ढंढेरा स्टेशन की बात करें तो सिर्फ एक किलो मीटर दूर घटना हुआ है। लगातार ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम की जा रही है। अब रुड़की का मामला सामने आया है। जहां ट्रैक पर सिलेंडर मिला।
ट्रेन को डिरेल करने की साजिश
जानकारी के लिए बता दें कि लगातार ऐसी घटनाएं समाने आ रही हैं। जहां ट्रैक पर कुछ पड़ा हुआ मिलता है। रामपुर में ऐसे ही ट्रेन बाधित करने की कोशिश हुई थी। टैक पर 6 मीटर लंबा खंबा मिला था। लोको पायलट ने समय पर ट्रेन रोक दी थी। हाल की कानपुर की घटना की बात करें तो रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा मिला था। कालिंदी एक्सप्रेस गुजरनी थी, लेकिन यहां भी साजिश को नाकाम कर दी गई थी। अजमेर में भी ऐसा ही प्रयास हुआ था। लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं। जगह चेंज हो जाती है। खबर वही रहती है।
Gonda News: गोदाम में रखे अवैध पटाखों में लगी आग, एक की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप