Rahul Gandhi : ‘जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी…’, राहुल गांधी पेंटर्स और कुम्हारों से मिले

Share

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पेंटर्स और कुम्हार के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह पेंटिंग ब्रश से काम किया, वहीं कुम्हारों के साथ दिखाई दे रहे हैं और कुछ बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!

राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर हम दिवाली मनाते हैं लेकिन जो घर में रोशनी लाते हैं, उनसे हम कभी मिलते नहीं, उनसे हम कभी बात नहीं करते हैं, उनकी जिंदगी को समझते नही हैं, इसलिए इस बार मैंने सोचा कि उन लोगों से मिलूं, उनसे बात करूं और उनकी समस्याएं समझूं।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि जननायक श्री राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की. ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है. इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।

बांग्लादेश में हिन्दुओं की आवाज बने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *