Nyay Sankalp Padyatra में राहुल गांधी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है

Nyay Sankalp Padyatra
Nyay Sankalp Padyatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार सुबह दक्षिण मुंबई में महात्मा गांधी के घर मणि भवन से ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ की शुरुआत की. राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, स्वरा भास्कर और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी समेत कई कांग्रेस समर्थकों ने हिस्सा लिया. राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई न्याय संकल्प यात्रा मणि भवन से शुरू हुई और अगस्त क्रांति मैदान तक चली. इस दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
महिलाओं और युवाओं के साथ हो रहा है अन्याय
बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार शाम लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुम्बई में महात्मा गांधी के घर मणि भवन से न्याय संकल्प पदयात्रा शुरूआत की. राहुल गांधी की यह पदयात्रा अगस्त क्रांति मैदान तक चली. इस बीच राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का एक आधार तो जरूर होगा, तो इस नफरत का आधार अन्याय है. इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अधिकतम 5 फीसदी लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें न्याय मिलता है. उनके लिए अदालतें, सरकार और अन्य सभी संस्थाएं काम करती हैं, लेकिन अगर हम बाकी बचे 90 प्रतिशत लोगों पर नजर डालें तो जनसंख्या, वे अन्याय के कारण पीड़ित हैं.
ये भी पढ़ें- Nyay Sankalp Padyatra: मुंबई में राहुल गांधी आज करेंगे पदयात्रा, मल्लिकार्जुन समेत कई नेता होंगे शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप