पाकिस्तान की हिरासत से रिहा हुए BSF जवान पूर्णम कुमार साहू, अटारी बॉर्डर से लौटे वतन

पाकिस्तान की हिरासत से रिहा हुए BSF जवान पूर्णम कुमार साहू, अटारी बॉर्डर से लौटे वतन
Purnam Kumar Sahu : पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को रिहा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जवान की सकुशल वापसी अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर से हुई है।
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है। भारतीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को गिरफ्तारी से रिहा कर दिया है। गौरतलब है कि करीब 20 दिन पहले पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।
23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। आज बुधवार को उन्हें संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से लगभग 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया। यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।
पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे
बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव के शुरुआती दिनों में ही 23 अप्रैल को पूर्णम गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप