नए साल के तोहफे के रूप में पटियाला रेंज के 126 कांस्टेबलों का प्रमोशन – मंदीप सिंह सिद्धू

Punjab : नए साल के तोहफे के रूप में पटियाला रेंज के 126 कांस्टेबलों का प्रमोशन - मंदीप सिंह सिद्धू
Punjab : पटियाला रेंज पटियाला के डी.आई.जी मंदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल सीनियरिटी रोस्टर के आधार पर पटियाला रेंज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों में तैनात बड़ी संख्या में कांस्टेबलों को विभागीय प्रमोशनल कमेटी (डी.पी.सी) की बैठक के बाद प्रमोशन देकर ऑफिसिएटिंग हेड कांस्टेबल बनाया गया है।
डी.आई.जी मंदीप सिंह सिद्धू पदोन्नत हुए पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी
उन्होंने बताया कि नए साल के तोहफे के रूप में जिला पटियाला के 73 कांस्टेबलों, जी.आर.पी के 19 कांस्टेबलों, संगरूर के 18 कांस्टेबलों, बरनाला के 10 कांस्टेबलों और मलेरकोटला के 6 कांस्टेबलों को पदोन्नत किया गया है। वहीं मंदीप सिंह सिद्धू ने पदोन्नत हुए इन पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि डी.आई.जी पटियाला रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के 107 और जी.आर.पी के 19 कर्मचारियों सहित कुल 126 पुलिस कर्मचारियों को यह प्रमोशन दिया गया है।
डी.आई.जी ने पदोन्नत कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्रमोशन उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये कर्मचारियों अपनी नई जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे और अपने कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखेंगे। इस प्रमोशन से न केवल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे पुलिस विभाग की कार्यक्षमता भी और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह कदम पुलिस कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और यह पुलिस विभाग में बेहतर कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें : West bengal : STF की बड़ी कार्रवाई, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दो संदिग्ध को पकड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप