दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन फैसिलिटीज देना केजरीवाल सरकार की पहली प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Share

नई दिल्ली:  स्कूल के नए भवन के शिलान्यास पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल के तैयार होने के बाद यहां से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर बच्चे पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को सुविधाएं देना हमारी ज़िम्मेदारी है लेकिन स्कूल केवल शानदार बिल्डिंग से अच्छा नहीं बनता बल्कि बच्चों व शिक्षकों की मेहनत से अच्छा बनता है।

सिसोदिया ने कहा कि 2015 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता बनाई। इसी का कारण है कि आज दिल्ली में न केवल वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाले सरकारी स्कूल बन रहे है बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दी जा रही है। शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के विज़न के कारण आज दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में पूरे विश्व में चर्चा होती है।

स्कूल के छत पर मौजूद होंगे वर्ल्ड क्लास आउटडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए और खेल के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़ विकसित किए जाएंगे। स्कूल की छत पर बास्केट बाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा तो खुद में काफी अनूठा होगा।